David Warner, Chris Gayle, Suresh Raina, 3 Batsman to hit most sixes against KKR | वनइंडिया हिंदी

2020-04-01 273

The upcoming season of the Indian Premier League (IPL) 2019 has been deferred till April 15 amid coronavirus outbreak across the globe. IPL is one of the most competitive domestic T20 tournament which sees participation from the best players in the business and over the course of its past twelve seasons. Kolkata Knight Riders has won Two IPL trophies under the captaincy of Gautam Gambhir. Many great bowlers of International cricket has played for KKR side. And Sometime it was difficult to face those bowlers for a batsman. Here, you Will get to know aboyt three batsman who scored runs and smashed sixes despite facing tough bowlers.

कोलकाता नाईट राइडर्स, आईपीएल की तीसरी सबसे कामयाब टीम. गौतम गंभीर की अगुवाईअ में इस टीम ने दो बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. साल 2012 और 2014 में कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल ट्रॉफी जीती. फिलहाल, छह सीजन से ये टीम खिताबी हैट्रिक लगाने का सपना देख रही है. केकेआर टीम से वैसे तो कई बड़े गेंदबाजों ने खेला है. लेकिनन, सुनील नारायण के अलावा कोई भी गेंदबाज लंबे समय तक टीम का हिस्सा नहीं रहा. हालांकि, नरेन के खिलाफ रन बनाना बल्लेबाजों के लिए कठिन रहा है. बावजूद इसके, विपक्षी टीमों के बल्लेबाज ने केकेआर के गेंदबाजों को खूब धोया भी है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही उन तीन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने केकेआर के खिलाफ लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के.

#DavidWarner #ChrisGayle #SureshRaina